विश्वनाथन आनंद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के खिलाफ अपने विश्व शतरंज चैम्पिनयनशिप खिताब का बचाव अपने घरेलू शहर में करेंगे क्योंकि फिडे ने चेन्नई को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का मेजबान चुना।
खबरों के मुताबिक कार्लसन चेन्नई में खेलने को लेकर उत्सुक नहीं थे और वह इसकी जगह पेरिस में खेलना चाहते थे लेकिन फिडे अध्यक्षीय बोर्ड ने अजरबैजान के बाकू में बैठक के दौरान आज चेन्नई को आयोजन स्थल बनाने की पुष्टि की। भारत के दिग्गज खिलाड़ी और नार्वे के उनके विरोधी के बीच यह मुकाबला छह से 26 नवंबर तक खेला जाएगा।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बाकू में आज अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के मानद सचिव भरत सिंह और फिडे अध्यक्ष किरसान इलुमझिनोव के बीच करार पर हस्ताक्षर किए गए। आनंद ने 2012 में इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें