पॉप गायक रिकी मार्टिन ने बुधवार को प्यूटरे रिको के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स को पत्र लिखकर एक विधायी संस्था की स्थापना की मांग की जो वहां समलैंगिकों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने वाला कानून लाए। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, सदन में सांसदों के एक समूह द्वारा मार्टिन का पत्र विपक्षी पार्टी को दिए जाने के बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ। प्यूटरे रिको के सीनेट ने पिछले सप्ताह ही पत्र पर सहमति के हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन फिलहाल यह निचले सदन में रुका हुआ है।
सोमवार को पॉप्युलर डेमोक्रेटिक पार्टी (पीपीडी) के सांसदों में मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई, जबकि गवर्नर अलेजेंड्रो गार्शिया पाडिल्ला ने अपने चुनाव प्रचारों के दौरान कानून लाने के प्रस्ताव का समर्थन भी किया था। मार्टिन ने कहा, "हर नागरिक को बराबरी का हक मिलना चाहिए। बिना लैंगिक भेदभाव के लोगों के साथ एक समान व्यवहार किया जाना चाहिए। कानून निर्माताओं का यह उत्तरदायित्व है कि सैमलैंगिक लोगों के प्रति हिंसा और भेदभाव को खत्म करने का उचित कदम उठाएं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें