प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन में सुधार लाया, विकास को और ज्यादा समग्र बनाया और कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-2 सरकार की चौथी सालगिरह के मौके पर अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बदलती दुनिया के साथ भारत का तालमेल बिठाया।
संप्रग सरकार के नौ वर्षो के कार्यकाल के रिकार्ड के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रेरक नेतृत्व के कारण इसकी उपलब्धि संभव हो पाई। प्रधानमंत्री ने कहा, "अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन में सुधार, विकास को और समग्र बनाना, कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर निस्तारण और बदलती दुनिया के साथ तालमेल में सुधार..हमने देश को इन क्षेत्रों में आगे बढ़ाया।" उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी मीलों दूरी तय करना बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें