दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आंतकियों के साथ शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई।
सेना प्रवक्ता के अनुसार श्रीनगर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुलवामा के त्राल क्षेत्र के बुचू गांव में आंतकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सैनिकों ने वहां आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक जब गांव की घेराबंदी कर रहे थे, उसी समय पास के जंगल के छुपे आतंकियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। ऐसी कुछ अपुष्ट खबरें भी आ रही है कि मारे गए जवानों के राइफल लेकर सभी आतंकी मौके से भाग निकले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें