मप्र में कन्या अभिभावक पेंशन योजना शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मई 2013

मप्र में कन्या अभिभावक पेंशन योजना शुरू


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के होशंगाबाद जिले से गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना की शुरुआत की। शिवराज ने गुरुवार को कोठरा ग्राम के नानूराम को स्वीकृति पत्र सौपकर योजना की शुरुआत की । राज्य सरकार ने सिर्फ कन्या के अभिभावकों को पेंशन देने की घोषण की थी। इस योजना के तहत पांच सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। 

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर स्थित ग्राम कामतीरंगपुर में अंत्योदय मेला और वनवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में क्रियान्वित योजनाएं समाज के हर तबके से मिलकर और बातचीत कर बनाई गई हैं। उन्होंने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के संदर्भ में क्षेत्र के वनवासियों का पूरा ध्यान रखे जाने की बात कही। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए हर-संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ईमानदार प्रयासों के चलते प्रदेश बिजली में आत्म-निर्भरता की ओर अग्रसर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एवं मध्यम आकार के उद्योग स्थापित करने की योजना तैयार की गई है। योजना में ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का मास्टर प्लान नागरिकों की सुविधानुसार बनाकर ही मान्य किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: