मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया. बीएसएफ के डीआईजी जेएस ओबेराय ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे बीएसएफ जवानों ने सांबा जिले में बलार्ड अग्रिम क्षेत्र में देखा कि एक व्यक्ति घनी झाड़ियों में छिपकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा है.
डीआईजी ने कहा कि सैनिकों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिये के बारे में अलर्ट किया गया. उसकी स्थिति का पता चल गया और सैनिकों ने उस दिशा में गोलीबारी की. गोलीबारी 15 मिनट तक जारी रही. उन्होंने कहा कि घनी झाड़ियों के कारण घुसपैठिया सीमा पार नहीं कर सका.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर के क्षेत्र में छानबीन जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. यह पूछे जाने पर कि क्या गोलीबारी में घुसपैठिया मारा गया, उन्होंने कहा कि खोजबीन जारी है. घनी झाड़ियों के कारण यह कहना मुश्किल है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें