महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिहार में 1122 सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पटना में 194 सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा सार्वजनिक स्थलों की निगरानी की जाएगी। अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद पांडेय ने गुरुवार को बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए आमतौर पर ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां अक्सर भीड़भाड़ रहती है और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। स्थल चयन में महिला कॉलेज और मंदिरों पर विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से अपने-अपने जिले में ऐसे स्थानों का चयन कर सूची भेजने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि पटना में जहां 194 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, वहीं शिवहर में दो स्थानों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय महिलाओं की सुरक्षा के ख्याल से लिया गया है। सरकार का मानना है कि बिहार में तकनीक आधारित सुविधाओं में वृद्धि कर पुलिस को आधुनिक करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें