पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश बने श्रीनिवासन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मई 2013

पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश बने श्रीनिवासन.


अमेरिका में भारतीय मूल के मशहूर कानूनविद श्रीकांत श्रीनिवासन की देश की दूसरी सर्वोच्च अदालत में बतौर न्यायाधीश नियुक्ति की पुष्टि हो गई है. सीनेट ने श्रीनिवासन की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है. उनकी नियुक्ति के पक्ष में 97 वोट पड़े. इस पुष्टि के बाद 46 साल के श्रीनिवासन ऊपरी अदालत के पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश बन गए है. इसके पहले अमेरिका के 21 प्रभावशाली सांसदों ने श्रीकांत श्रीनिवासन की देश की दूसरी सर्वोच्च अदालत में बतौर न्यायाधीश नियुक्ति की पुष्टि करने की मांग की. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा की अगुवाई में इन सांसदों ने डीसी सर्किट अदालत में श्रीनिवासन की नियुक्ति के समर्थन में सीनेट में बहुमत दल के नेता हैरी रीड को बुधवार को पत्र लिखा.

पत्र में उन्होंने देश की इस दूसरी सर्वोच्च अदालत में बतौर न्यायाधीश श्रीनिवासन की नियुक्ति की पुष्टि करने की मांग की. रीड को भेजे पत्र में इन 21 सांसदों ने लिखा कि श्रीनिवासन अपीली अदालत के एक बेहतरीन न्यायाधीश साबित होंगे. वह अमेरिकी महाधिवक्ता कार्यालय में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही प्रशासन के लिए तीन बार काम कर चुके हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 24 मामलों में जिरह की है

रीड को भेजे पत्र में इन 21 सांसदों ने लिखा कि श्रीनिवासन अपीली अदालत के एक बेहतरीन न्यायाधीश साबित होंगे. वह अमेरिकी महाधिवक्ता कार्यालय में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही प्रशासन के लिए तीन बार काम कर चुके हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष 24 मामलों में जिरह की है

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 11 जून, 2012 को उन्हें पहली बार नामांकित किया था. हालांकि सीनेट के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने की वजह से दो जनवरी, 2013 को उनका नामांकन राष्ट्रपति के पास लौट आया था. इसके बाद तीन जनवरी, 2013 को ओबामा ने उन्हें उसी कार्यालय में दोबारा नामांकित कर दिया था.श्रीनिवासन संघीय सर्किट न्यायालय में बतौर न्यायाधीश सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई बन गए हैं.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सैंड्रा डे ओ’कॉनर के पूर्व क्लर्क रह चुके श्रीनिवासन वर्तमान में अमेरिका के उप महाधिवक्ता हैं.

चंडीगढ़ में जन्मे श्रीनिवासन कैनसस राज्य के लॉरेंस में पले बढ़े हैं.ओबामा ने एक बयान में कहा कि श्रीनिवासन मार्गदर्शक के समान हैं. अब वह विशिष्टता के साथ फेडरल बेंच की सेवा करेंगे. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सैंड्रा डे ओ’कॉनर के पूर्व क्लर्क रह चुके श्रीनिवासन वर्तमान में अमेरिका के उप महाधिवक्ता हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: