केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2013

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार


केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अपने राज्य में जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त पुरस्कार जीता है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र से केरल के मुख्यमंत्री को 'जनसेवा में भ्रष्टाचार रोकने और उससे मुकाबला करने' की श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है। दूसरा स्थान दक्षिण कोरिया के सियोल महानगर के अवसंरचना मुख्यालय ने हासिल किया है।

चांडी वर्ष 2004 में जब केरल के मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने पहली बार जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने राज्य के सभी 14 जिलों का दौरा किया और शासन प्रणाली से संबंधित लोगों की शिकायतें सुनीं। कई स्थानों पर उन्हें 18 घंटों से अधिक समय तक जनशिकायतों की सुनवाई करते देखा गया था।

वर्ष 2011 में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने फिर से जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू कर जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण किया। उनके इस कार्य के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया है। वर्ष 2011 में उन्हें कुल 5.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से तीन लाख आवेदनों का निवारण उन्होंने किया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को 22.68 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई।

इस कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले में गए थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें की थीं। इस वर्ष का पुरस्कार अर्पण समारोह बहरीन में 24 से 27 जून तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र जनसेवा मंच के सम्मेलन के दौरान आयोजित होगा। चांडी इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की मून से 27 जून को पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: