लोकसभा के पिछले चुनाव मे भड़काऊ भाषण मामले में बरी हो चुके भारतीय जनता पार्टी के महासचिव वरुण गांधी को पुलिस पर फायरिंग और उपद्रव फैलाने के आरोप से भी आज मुक्त कर दिया गया।
चार साल पुराने पुलिस पर फायरिंग और उपद्रव फैलाने के मामले में सांसद और बीजेपी महासचिव वरुण गाधी जिला न्यायालय में पेश हुए। गांधी के आगमन पर जिला न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील सा लगने लगा। वरुण गांधी दोपहर लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर जिला और सत्र न्यायालय पहुंचे। लगभग 10 मिनट बाद ही अदालत परिसर से बाहर निकले और चले गए।
इस मुकदमे में भी उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया है। अब उन पर कोई भी अपराधिक मुकदमा नहीं रह गया है। उन्हें पहले ही शहर कोतवाली क्षेत्र और बरखेड़ा थाना क्षेत्र में चुनावी सभाओं में भड़काऊ भाषण देने के दोनों मामलों में न्यायालय से राहत मिल चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें