स्पॉट फिक्सिंग के चलते विवादों में घिरे आईपीएल को एक तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल की कुल नौ टीमों में से एक टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया ने इस टूर्नामेंट से नाता तोड़ लिया है। पुणे वॉरियर्स इंडिया सहारा ग्रुप की टीम है।
बताया जाता है कि टीम ने तय समय सीमा के भीतर फ्रेंचाइजी फीस नहीं चुकाई और आईपीएल से बाहर होने का फैसला कर लिया। सहारा ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप भी छोड़ दी है। ये स्पॉन्सरशिप दिसंबर 2013 तक है और सहारा ने ऐलान किया है कि वो इसे आगे जारी नहीं रखेगा।
सहारा ग्रुप ने पुणे वॉरियर्स टीम को 10 साल के लिए कुल 1702 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि बाद में उसका आईपीएल से कुछ मुद्दों पर मतभेद हो गया। मतभेद की एक बड़ी वजह शुरुआत में हर साल 94 मैचों की बात थी जिसे घटाकर 74 मैच कर दिया गया था। ये मुद्दा अब तक अनसुलझा है। इसके अलावा पुणे में सहारा ग्रुप से स्टेडियम को लेकर भी महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से कुछ मतभेद थे जिन्हें अब तक सुलझाया नहीं जा सका था। सहारा का आईपीएल और बीसीसीआई से नाता तोड़ना भारत में क्रिकेट को संचालित करने वाली इस संस्था के लिए एक बड़ा झटका है।
1 टिप्पणी:
सार्थक जानकारी हेतु आभार. हम हिंदी चिट्ठाकार हैं.
एक टिप्पणी भेजें