भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जुएबाजी का अड्डा है। उन्होंने आईपीएल में ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले की गहन जांच पर जोर दिया। सिन्हा ने कहा, "आईपीएल कुछ और नहीं बल्कि जुए का अड्डा है। आईपीएल में खेल कम और जुआ अधिक हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे स्पॉट फिक्सिंग या मैच फिक्सिंग सिर्फ कुछ खिलाड़ियों या सट्टेबाजों तक सीमित नहीं है। इसके तंत्र बहुत विस्तृत नजर आ रहे हैं।" सिन्हा ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं पिछले वर्ष भी हो चुकी हैं।
एक समाचार चैनल ने सिन्हा के हवाले से कहा, "मैच फिक्सिंग मामले में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ गहन जांच किए जाने की आवश्यकता है। क्रिकेट को जुएबाजी में बदलने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जानी चाहिए.. चाहे वे कितने भी ताकतवर या आकर्षक व्यक्तित्व वाले हों। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्याय प्रणाली के अंतर्गत लाना चाहिए।"
आईपीएल पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर सिन्हा ने कहा, "फिलहाल, सर्वोच्च न्यायालय आईपीएल पर प्रतिबंध लगाने पर सहमत नहीं हुआ है। मैं अपनी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।" सिन्हा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी लताड़ा और कहा कि भले बीसीसीआई में सरकार के कई मंत्रियों सहित कई प्रतिष्ठित लोग नियुक्त हैं, लेकिन यह आईपीएल को ठीक से आयोजित करने में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सबसे निबटने के लिए किसी नए कानून की कोई आवश्यकता नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें