संसद में जारी गतिरोध पर चर्चा के लिए कांग्रेस की कोर कमेटी की मंगलवार को बैठक बुलाई गई। विपक्ष, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कानून मंत्री अश्विनी कुमार और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे तक संसद की कार्यवाही न चलने देने पर अड़ा हुआ है।
बैठक में हिस्सा लेने वालों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल शामिल हैं।
विपक्ष कोयला खंडों के आवंटन में हुई अनियमितता के मुद्दे पर मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांग रहा है। बंसल अपने भतीजे की गिरफ्तारी के बाद विवादों के घेरे में आ गए हैं। उनके भतीजे को, रेलवे के एक अधिकारी को मनमाफिक पोस्टिंग दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अश्विनी कुमार केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की कोयला खंडों पर तैयार रिपोर्ट की पुनरीक्षण के लिए निशाने पर हैं। विपक्ष ने इन सभी के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जिसके कारण संसद नहीं चल पा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें