रेल मंत्री पवन बंसल की किस्मत को लेकर चल रही कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में रेलमंत्री के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं हो सका। जिससे बंसल रेलमंत्री बने रहेंगे।
कांग्रेस कोर ग्रुप की विशेष बैठक सीबीआई की उस कार्रवाई के बाद हुई जिसमें बंसल के भांजे को गिरफ्तार किया गया। बंसल के भांजे विजय सिंगला पर आरोप है कि उन्होंने 5 करोड़ रुपये लेकर एक रेल अफसर की रेलवे बोर्ड में बतौर मेंबर नियुक्ति कराई। सीबीआई ने सिंगला और उस अफसर महेश कुमार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और बंसल के भांजे के पास से 90 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है।
आरोप लगने पर रेलमंत्री पवन बंसल ने प्रधानमंत्री से मिल कर इस्तीफे की पेशकश की करते हुए अपनी सफाई भी पेश की। जिसके बाद प्रधानमंत्री के निवास पर आयोजित कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई थी, जो बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई है। रेलवे घूसकांड में रेल मंत्री पवन बंसल का नाम आने के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है। कांग्रेस की कोर ग्रुप की बैठक बिना किसी फैसले के खत्म हो गई। जिससे पवन बंसल के इस्तीफे की फिलहाल अटकलें खत्म हो गई है। पवन बंसल अभी रेलमंत्री बने रहेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ मंत्री और नेता मौजूद थे। रेल मंत्री पवन बंसल भी बैठक में मौजूद थे। बंसल इससे पहले प्रधानमंत्री से मिलकर इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं।सूत्रों के मुताबिक अगले दो तीन दिन में फिर से कोर ग्रुप की बैठक होगी। जिसमें आगे फैसला लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें