बोस्टन बम विस्फोट मामले में तीन और संदिग्ध हिरासत में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2013

बोस्टन बम विस्फोट मामले में तीन और संदिग्ध हिरासत में.


अमेरिका में पिछले महीने बोस्टन मैराथन के दौरान हुए बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने तीन और संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इन लोगों को वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए इन लोगों पर जांचकर्ताओं के समक्ष झूठे बयान देकर न्याय में बाधा पहुंचाने संबंधी आरोप लगाए जा सकते है।

बोस्टन पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि वह हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकती है। हिरासत में लिए गए इन तीन लोगों में से एक अमेरिकी नागिरक भी है। उल्लेखनीय है कि गत 15 अप्रैल को बोस्टन मैराथन में हुए बम विस्फोटों में तीन लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस सिलसिले में 19 अप्रैल की रात को पुलिस ने हमलावर जोखार जारनाएव को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस जोखार को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने गोलीबारी की थी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोलीबारी करनी पडी थी, जिससे जोखार घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले पुलिस ने इस हमले में शामिल जोखार के भाई तामेरलांग जारनाएव को भी बोस्टन में एक मुठभेड में घायल कर दिया था। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में उसने दम तोड दिया था। इन दोनों का संबंध रूस के अशांत प्रांत चेचन्या से है, लेकिन वे पिछले कई दिनों से अमेरिका में रह रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: