भारत़-अमेरिका बातचीत में आतंकवाद एजेंडा शामिल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2013

भारत़-अमेरिका बातचीत में आतंकवाद एजेंडा शामिल.


गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे और उनकी अमेरिकी समकक्ष के बीच सोमवार से वाशिंगटन में शुरू हो रही भारत़-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा बातचीत के एजेंडा में लश्कऱ़ ए़़ तैयबा और अल़़कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से खतरा, गैरकानूनी वित्तपोषण और अंतरराष्ट्रीय अपराध शामिल रहेंगे।

आज सुबह अमेरिका रवाना हुए शिंदे अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनट नेपोलिटानो के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पूर्ण अधिवेशन बाचतीत में साइबर सुरक्षा, नकली नोट, गैरकानूनी वित्तपोषण जैसी चुनौतियां और अपराधों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिनमें एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें गृह सचिव आर के सिंह शामिल हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान शिंदे बोस्टन में उस स्थान पर भी जाएंगे जहां हाल ही में एक मैराथन के दौरान बम विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

1 टिप्पणी:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बातें बस बातें ... नतीजा हो तो बात है ..