आईपीएल पर प्रतिबंध उचित नहीं : आर.पी.एन. सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 मई 2013

आईपीएल पर प्रतिबंध उचित नहीं : आर.पी.एन. सिंह


केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आऱ पी़ एऩ सिंह ने शुक्रवार को आईपीएल बंद न करने की वकालत करते हुए कहा कि गड़बड़ी होने के बाद किसी संगठन को ही बंद कर देना उचित नहीं है। महराजंगज उपचुनाव में प्रचार के लिए पटना पहुंचे सिंह ने कहा कि आईपीएल को बंद करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि फिक्सिंग के मामलों की जांच हो और इसे साफ किया जाए, न कि आईपीएल ही बंद कर दिया जाए।

इसके पहले दिल्ली में भी सिंह ने इसी तरह की बात कही। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा, "यदि कहीं कुछ समस्या है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे संगठन को बंद कर दिया जाए। यह कदम सही नहीं होगा, क्योंकि देश में बड़ी संख्या में लोग आईपीएल देखते हैं। हमें इसकी सफाई करने की जरूरत है।" मंत्री ने खुलासों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि अधिकारियों के दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा।

सिंह ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना प्रकाश में आई। दिल्ली और मुंबई की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यदि कोई वरिष्ठ अधिकारी भी दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।" आईपीएल के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में तीन क्रिकेट खिलाड़ियों और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भी आरोपों की जद में आ गए हैं, क्योंकि उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, को मुंबई पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में समन जारी किया है। आतंकवादियों के तार बिहार से जुड़े होने के प्रश्न पर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रांत को आतंकवाद से जोड़कर देखना ठीक नहीं है। आतंकवाद पूरे विश्व में फैल गया है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद से केन्द्र सरकार ठीक ढंग से निपट रही है। 

महाराजगंज उपचुनाव के विषय में पूछे जाने केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की गतिविधियों पर पिछले नौ वषरें से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की नजर रही है। संप्रग बिहार की समस्याओं से जुड़े लोगों के आंसू पोंछने का ही काम कर रहा है, ऐसे में इस उपचुनाव के परिणाम कांग्रेस के लिए अच्छे ही रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: