जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लद्दाख में चीनी सेना के पीछे हटने का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्रालय से भारतीय सेना के हटने पर स्थिति साफ करने को कहा है। अब्दुला ने कहा कि भारतीय सेना तो अपनी सीमा पर तैनात थी फिर वह पीछे क्यों हटी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बार चीन ने भारतीय सीमा में टेंट लगाए थे वो चिंता का विषय है। उमर अब्दुल्ला ने पूछा कि अगर भारत ने भी अपनी फौज हटाई है तो कहां तक हटाई है क्योंकि भारतीय फौज तो अपनी सीमा में ही थी। इस बीच विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 15 अप्रैल से पहले की स्थिति बरकरार है।
गौरतलब है कि चीनी सेना लद्दाख की सीमा से 19 किलोमीटर अंदर तक घुस आई थी। जिससे भारतीय सेना ने भी लद्दाख में अपनी मोर्चाबंदी कर दी थी। कल देर रात चीनी सेना लद्दाख से हट गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें