कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरबजीत सिंह की लाहौर अस्पताल में मौत के बाद उनके परिवार से गुरुवार को मुलाकात की। राहुल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज कुमार वेर्का के तिलक लेन स्थित आवास पर सरबजीत के परिवार से मुलाकात की। राहुल की सरबजीत की पत्नी, बहन और दो बेटियों के साथ 45 मिनट तक बातचीत चली।
पंजाब के रेजिडेंट कमिशनर शिव प्रसाद ने कहा कि सरबजीत का परिवार सम्भवत: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विमान से दोपहर लगभग 1.30 बजे अमृतसर रवाना होगा। पाकिस्तान में मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत पर लाहौर की कोट लखपत जेल के कैदियों ने 26 अप्रैल को जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें