सरबजीत सिंह की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर गुरजीत सिंह मान ने बताया कि सरबजीत सिंह के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं और सिर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई थी और कुछ पसलियां भी टूटी हुई थीं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा भी हुआ है कि सरबजीत की मौत 24 घंटे पहले हुई थी. डॉक्टर मान ने यह भी बताया कि पाकिस्तान से केवल एक पन्ने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है और फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि सरबजीत के शरीर पर चोट के निशान 6-7 दिन पुराने हैं और सिर पर चोट से हार्ट फेल हो जाने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि सरबजीत के शरीर पर कुछ जख्म खुले हुए थे और कुछ पर टांके लगे थे. सरबजीत की मौत 2 मई की रात 12.45 पर हुई थी. डॉक्टर ने यह भी बताया कि सरबजीत के शरीर से वो विसरा नहीं ले सके. गुरुवार रात पंजाब के पट्टी स्थित अस्पताल में सरबजीत के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें