मुंबई में रेलवे रिश्वतकांड में सस्पेंड हुए महेश कुमार के घर में सीबीआई की दबिश में कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सीबीआई को घर से भारी मात्रा में कैश, गहने और कई बेनामी संपत्तियों के कागजात मिले हैं. इस रेड में हीरों के आभूषण और किसान विकास पत्र भी बरामद किए गए हैं. महेश की मुंबई में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके घर पर छापे मारे थे.
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 10 करोड़ रुपए के रिश्वतकांड में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार को तीन दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया. इस मामले में केन्द्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का भांजा भी आरोपी है.
कुमार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्णकांत शर्मा के सामने पेश किया गया. जांच एजेन्सी ने न्यायाधीश से कहा कि महेश कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी है और इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उससे हिरासत में पूछताछ की जरूरत है. इसके बाद अदालत ने आरोपी को नौ मई तक के लिये सीबीआई की हिरासत में दे दिया. सीबीआई ने कुमार की पांच दिन की पुलिस हिरासत का अनुरोध करते हुये कहा था कि कहा था कि वह इस मामले में सारे बंदोबस्त करने वालों में से एक है.
सीबीआई ने रिश्वतकांड में कथित भूमिकाओं को लेकर कुमार के अलावा बंसल के भांजे विजय सिंगला और छह अन्य को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें