प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुरजोर समर्थन करते हुए कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि 'घोर शत्रुता' के मुकाबले 'अत्यंत शालीनता' के साथ उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है और गठबंधन उनके साथ एकजुट हो कर खड़ा है। संप्रग-2 सरकार की चौथी सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सोनिया ने कहा, "प्रधानमंत्री ने विपक्ष की ओर से घोर दुश्मनी और लांछना के वातावरण में अत्यंत शालीनता से अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं।"
मनमोहन की सराहना करते हुए उन्होंने आगे कहा, "हम उनका सम्मान करते हैं और हम सभी उनके साथ खड़े हैं।" सोनिया की यह टिप्पणी प्रमुख विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रधानमंत्री पर किए गए सीधे हमले के जवाब में की गई है। बुधवार को भाजपा ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे न तो देश के नेता हैं और न ही अपनी पार्टी के।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें