झारखंड क्रिकेट संघ के चुनाव में एडीजी, डीआईजी आमने-सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2013

झारखंड क्रिकेट संघ के चुनाव में एडीजी, डीआईजी आमने-सामने


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहराज्य झारखंड में क्रिकेट संघ का चुनाव काफी तीखा होता जा रहा है। झारखंड क्रिकेट संघ (जेएससीए) के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले इस चुनाव में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की लड़ाई उप महानिरीक्षक से है। जेएससीए के निवर्तमान अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं राज्य गृह विभाग में विशेष सचिव अमिताभ चौधरी जेएससीए के अगले अध्यक्ष के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के उप महानिरीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

जेएससीए की 2003 में स्थापना होने के बाद से ही चौधरी इसके अध्यक्ष हैं। जेएससीए का चुनाव तब काफी गर्मागर्म हो गया था जब 2005 में राज्य के गृह मंत्री सुदेश महतो ने चौधरी को चुनौती दी थी, लेकिन वह चौधरी से चुनाव हार गए थे। इस बार फिर से दो शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के एकदूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से जेएससीए का चुनाव चर्चा में आ गया है। प्रवीण सिंह ने चुनाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने पर संदेह व्यक्त किया है।

प्रवीण ने कहा, "हमें इस चुनाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने पर संदेह है। हमें मतदाताओं की सूची प्रदान नहीं की गई है। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: