भारत दौरे पर आए चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति आगे बढ़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने 'परिपक्व ता व समझदारी के साथ' बातचीत जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। ली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपने बयान में कहा, "दोनों देशों के पास विवादों के समाधान एवं मतभेदों को दूर करने की क्षमता है।"
उन्होंने यह भी कहा कि उनके अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस बात से सहमत हैं कि दोनों देशों के बीच मतभेदों से अधिक साझा हित के मुद्दे हैं। ली ने कहा कि दोनों देशों को अपने अतीत से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने सीमा पर शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने की आवश्यकता भी जताई।
भारत और चीन, के विकास पर बल देते हुए ली ने कहा कि दोनों देशों के विकास के बगैर एशिया मजबूत नहीं होगा और न ही दुनिया एक बेहतर जगह बन पाएगी। ली ने कहा, "दोनों देशों के बीच प्रभावी व निरंतर बातचीत को देखते हुए हमें लगता है कि विभिन्न मुद्दों को लेकर सहमति पर पहुंचकर हमने आगे की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें