पाकिस्तानी जेल में बर्बर हमले के शिकार भारतीय कैदी सरबजीत सिंह का शव लाहौर से एयर इंडिया के एक विशेष विमान से गुरुवार की रात अमृतसर लाया गया।
इस विमान के राजासांसी हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही पाकिस्तानी जेलों में दो दशक से अधिक समय गुजारने वाले सरबजीत की रिहाई के प्रयास की उनके परिवार की जंग का भी दर्दनाक अंत हो गया। इस मौके पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर सहित कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा और फिर कल भिखिविंड गांव में राजकीय सम्मान के साथ शव के अंतिम संस्कार के लिए इसे परिवार को सौंपा जाएगा। पंजाब सरकार ने सरबजीत के परिवार को एक करोड़ रूपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है और तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान सभी सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके रहेंगे और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा। पाकिस्तानी अधिकारियों से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शव को लेकर विशेष विमान चला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें