बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित निबंधन कार्यालय परिसर से बुधवार को एक टाईम बम के बरामद होने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निबंधन कार्यालय में आज कामकाज शुरू करने जब कर्मचारी पहुंचे तभी उन्होंने प्लास्टिक के एक थैले में कुछ संदिग्ध वस्तु को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर थैले में रखे एक टाईम बम बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि थैले से कुछ पर्चे भी बरामद किए गए है जिसमें लिखा है कि पुअर पीपुल्स वार की ओर से चेतावनी दी जाती है कि वकील अपना फीस सुनिश्चित करें और गरीबों को लूटना छोड़ दे। यदि बात नहीं मानी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार नायक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए है। बम निरोधी दस्ता को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है। इधर बम मिलने की खबर फैलते ही निबंधन कार्यालय को खाली करा लिया गया और निकट की सभी दुकानें बंद हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें