निबंधन कार्यालय परिसर में टाइम बम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 मई 2013

निबंधन कार्यालय परिसर में टाइम बम.


बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित निबंधन कार्यालय परिसर से बुधवार को एक टाईम बम के बरामद होने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निबंधन कार्यालय में आज कामकाज शुरू करने जब कर्मचारी पहुंचे तभी उन्होंने प्लास्टिक के एक थैले में कुछ संदिग्ध वस्तु को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर थैले में रखे एक टाईम बम बरामद किया है।

सूत्रों ने बताया कि थैले से कुछ पर्चे भी बरामद किए गए है जिसमें लिखा है कि पुअर पीपुल्स वार की ओर से चेतावनी दी जाती है कि वकील अपना फीस सुनिश्चित करें और गरीबों को लूटना छोड़ दे। यदि बात नहीं मानी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार नायक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए है। बम निरोधी दस्ता को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है। इधर बम मिलने की खबर फैलते ही निबंधन कार्यालय को खाली करा लिया गया और निकट की सभी दुकानें बंद हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं: