सोना सोमवार को 21 महीने के निचले स्तर पर और चांदी ढाई साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा डॉलर के मजबूत होने से हुआ है। एमसीएक्स के आंकड़ों के मुताबिक सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 261 रुपये घटकर 25,574 रुपये हो गई और चांदी की कीमत प्रति किलो 1,170 रुपये घटकर 41,459 रुपये हो गई। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा, "सोने की कीमत में यह धीमी और लगातार गिरावट मुख्यत: रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत बढ़ने के कारण आई है।"
उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है और स्टॉक एक्सचेंज में तेजी आ रही है। सोना 17 अप्रैल को प्रति 10 ग्राम 25,766 रुपये पर आ गया था, जो पिछले साल नवम्बर में 32,464 रुपये पर था। पीपी ज्वैलर्स के निदेशक ने कहा, "एक महीना पहले सोने की कीमत इसी स्तर तक गिर गई थी, जो दो सप्ताह में बढ़कर 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। कीमत घट रही है और वापस ऊपर चढ़ रही है।" उन्होंने कहा कि सोने की कीमत काफी घट चुकी है और आने वाले समय में यह बढ़ेगी ही।
रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले शुक्रवार के 54.88 रुपये से 16 पैसे गिरावट के साथ 55.04 रुपये पर खुला। व्यापारियों ने कहा कि सोने और तेल के आयातकों के बीच डॉलर की जबरदस्त मांग और घरेलू स्तर पर शेयरों की कीमत गिरने के कारण रुपये की कीमत घटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें