महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति ने मुंबई क्रिकेट संघ से वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान के प्रवेश पर प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है। एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत को भेजे पत्र में एमपीसीसी प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि शाहरुख खान ने स्टेडियम में अपने बर्ताव के लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
सावंत ने कहा कि इसके बाद हमें लगता है कि यह खेल के हित में होगा कि आपका संगठन खेलभावना दिखाकर शाहरूख को मैदान में प्रवेश की अनुमति दे। यह अभिनेता शाहरुख खान नहीं, बल्कि किसी भी नागरिक का सवाल है। जब व्यक्ति ने माफी मांग ली हो तो प्रतिबंध सजा का लोकतांत्रिक तरीका नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करके शाहरुख को आज के मैच के लिये आने की अनुमति दे। पिछले साल की घटना के बाद आज केकेआर मुंबई में पहला मैच खेलेगी। इस बारे में रवि सावंत ने कहा कि शाहरुख पर प्रतिबंध का फैसला दिवंगत विलासराव देशमुख ने एमसीए अध्यक्ष के तौर पर लिया था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं और खुद कांग्रेसी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें