तीन सालों में ISI के 32 ठिकाने नष्ट हुए और 50 जासूस गिरफ्तार: रक्षा मंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 मई 2013

तीन सालों में ISI के 32 ठिकाने नष्ट हुए और 50 जासूस गिरफ्तार: रक्षा मंत्री


रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज बताया कि पिछले तीन सालों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से चल रहे कुल 32 जासूसी ठिकानों को नष्ट किया गया और 50 जासूसी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया।
    
एंटनी ने लोकसभा में सैयद शाहनवाज हुसैन के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से वर्ष 2013 के दौरान देश में  आईएसआई समर्थित कुल 32 जासूसी माड्यूलों को निष्प्रभावी किया गया जिसके फलस्वरूप 50 जासूसी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 40 भारतीय और 10 विदेशी नागरिक शामिल थे। 
    
एंटनी ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों सहित भारतीय और विदेशी नागरिकों द्वारा जासूसी गतिविधियों को रोकने के लिए एक उच्च समन्वित और बहुआयामी नीति लागू की गयी है जिसमें घुसपैठ और सीमा पार अवैध गतिविधियों को रोकना, खुफिया तंत्र को दुरुस्त करना, सरकार की विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल, राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों का आधुनिकीकरण तथा उन्नयन शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: