इंडियन सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके पर ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में अमिताभ बच्चन को बॉलिवुड का सबसे बेहतरीन स्टार बताया गया है।
ब्रिटिश एशियाई वीकली न्यूजपेपर 'ईस्टर्न आई' में छपे इस सर्वे 'बॉलिवुड के 100 सबसे बेहतरीन स्टार' की लिस्ट में क्रिटिक्स, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सबसे ज्यादा वोट अमिताभ बच्चन के पक्ष में दिए हैं।
अपने 40 साल के करियर में 70 साल अमिताभ ने 'शोले' और 'दीवार' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्हें पॉप्युलर रिऐलिटी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने के लिए बॉलिवुड और टेलिविजन के बीच के गैप को मिटाने का श्रेय भी दिया जाता है।
बिग बी बॉलिवुड के पहले स्टार हैं, जिनका स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे दिलीप कुमार, जबकि तीसरी पोजिशन शाहरूख खान को मिली। ऐक्ट्रेसेस में पहली और लिस्ट में चौथी पोजिशन 'धकधक गर्ल' माधुरी दीक्षित को मिली। पांचवीं पोजिशन पर रहे शोमैन राज कपूर, जबकि उनके बाद क्रमश: नर्गिस, देवानंद, वहीदा रहमान, राजेश खन्ना और श्रीदेवी का नंबर आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें