LAC पर चीन द्वारा अतिक्रमण की घटनाओं पर रक्षा मंत्री ने चिंता जताई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

LAC पर चीन द्वारा अतिक्रमण की घटनाओं पर रक्षा मंत्री ने चिंता जताई.

चीन की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के अतिक्रमण की बढ़ती घटनाओं पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज कहा कि इस प्रकार की घाटनाओं को रोकने के लिए कारगर व्यवस्था कायम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  
     
विजय दिवस के अवसर पर कारगिल के शहीदों को इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में एंटनी ने माना कि भारत चीन के बीच लंबी सीमा का समाधान होना अभी है और इसके लिए बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि भारत चीन के बीच तीसरे दौर की सीमा तंत्र की बैठक हाल ही में हुई है और एक अन्य बैठक बीजिंग में होगी।  
      
रक्षा मंत्री ने कहा कि विवादित सीमा पर दोनों देशों की सेनाएंअपने अपने नजरिये से गश्त करती हैं और ऐसे में कभी कभी आमने सामने की नौबत भी आती है।  
    
हाल के समय में लद्दाख और उत्तराखंड में चीन की ओर से अतिक्रमण की घटनाएं दर्ज की गई हैं। लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सैनिक 16 जून को भारत का निगरानी कैमरा उठाकर ले गए थे, जबकि इसके ठीक एक महीने बाद फिर से 17 और 18 जुलाई एवं इसके बाद 20 जुलाई को अतिक्रमण की घाटनाएं सामने आईं। भारतीय सेना इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि इस साल चीन की ओर से अतिक्रमण की करीब 150 घटनाएं हुई हैं।  
      
एंटनी खुद चीन की यात्रा के बाद हाल ही में लौटे हैं, जहां दोनों सेनाओं के बीच आपसी विश्वास बढाने के लिए सात प्रमुख बिंदुओं पर सहमति हुई थी। रक्षा मंत्री के चीन दौरे से पहले और उसके बाद भी अतिक्रमण का सिलसिला जारी है।  
      
एंटनी के चीन दौरे की समाप्ति पर जारी संयुकत बयान मेंदोनों देशों ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त उपाय करने पर सहमति जाहिर की थी और इस सप्ताह नई दिल्ली में सीमा के बारे में गठित संयुकत सचिव स्तर के कार्यदल की दो दिन की बैठक में भी भारत ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। 

कोई टिप्पणी नहीं: