अभिनेता टॉम क्रूज ने अपनी पूर्व पत्नी केटी होम्स को भावनाओं से भरा एक पत्र लिखा। उन्होंने केटी संग सुलह की उम्मीद में यह खत लिखा। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने 'लुक' पत्रिका से कहा, "मुझे लगता है कि क्रूज इन दिनों उनके विषय में काफी सोच रहे हैं, खासकर तब जब कि जुलाई का महीना नजदीक है। यह ऐसा ही है जैसे उन्होंने समझ लिया है कि केटी ही उनके जीवन का प्यार हैं।"
क्रूज व केटी इन दिनों केवल मध्यस्थों के जरिए ही बातचीत करते हैं। उनके बीच के तनाव में मार्च में कुछ कमी आई थी लेकिन उनके बीच मुश्किल से ही कोई बातचीत हुई होगी। अब 50 वर्षीय क्रूज अपनी सात साल की बेटी सुरी की खातिर केटी को वापस पाना चाहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें