मोदी के उदय का मतलब जेडीयू नेता के लिए खतरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जुलाई 2013

मोदी के उदय का मतलब जेडीयू नेता के लिए खतरा

नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके उदय का मतलब जेडीयू नेता के लिए खतरा है. रामदेव ने कहा, ‘नीतीश कुमार सोचते हैं कि नरेंद्र मोदी के उदय से उनकी राजनीति खतरे में पड़ जाएगी.’ रामदेव मोदी पर कुमार के परोक्ष निशाने के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

कुमार ने कहा था कि वह अपने गुजरात के समकक्ष की तरह ‘रैंबो’ नहीं हैं, जिन्होंने एक दिन में 15000 लोगों को बचाया था. बाबा रामदेव ने कहा कि नीतीश कुमार को इससे प्रसन्न होना चाहिए कि कि कोई अति पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. रामदेव ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने योग्य बताते हुए कहा कि इसमें द्वेष नहीं होना चाहिये.

बाबा रामदेव ने कहा कि दोनों वर्ग के लोगों को इससे मुक्त होकर इस देश का भला करने के बारे में सोचना चाहिये. उन्होंने कहा कि पहले तो मोदी को लेकर अधिनायकवादी और सामंती सोच वाले परेशान थे पर अब पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोग परेशान हैं. उनको लगता है कि हमारी नेतागिरी खतरे में पड़ जायेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अगले लोकसभा चुनाव में प्रत्यक्ष भूमिका निभाएंगे, रामदेव ने कहा कि वह पहले से ही खुले मैदान में हैं. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जिनकी नीयत नीतियां और नेतृत्व राष्ट्रहित में नहीं है उनको देश के उपर राज्य करने का अधिकार नहीं.

रामदेव ने विदेशों में जमा कालाधन के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए उसपर जल, जंगल और जमीन को नीलाम कर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में लोग कांग्रेस को वोट क्यों दें.

कोई टिप्पणी नहीं: