शीर्ष अलगाववादी नेताओं को कश्मीर में बांदीपुर जिले के मारकुंडल गांव में रैली निकालने से पहले आज नजरबंद कर दिया गया। इस गांव में रविवार को कथित रूप से सेना की गोलीबारी में दो युवकों की हत्या हो गई थी। पुलिस ने बताया कि सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइजम् उमर फारक और मोहम्मद यासीन मलिक समेत कई नेताओं को गांव की ओर उनके रैली निकालने से पहले ही नज़रबंद कर दिया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के कई इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में जनजीवन सामान्य है तथा स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक संस्थान सामान्य रूप से खुले हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि घाटी से अब तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। गिलानी ने रविवार को दो युवकों की मौत के मद्देनज़र विरोध प्रदर्शित करने के लिए गांव में रैली निकालने का आह्वान किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें