एयरएशिया के सीईओ ने सुब्रह्मण्यम स्वामी की निंदा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जुलाई 2013

एयरएशिया के सीईओ ने सुब्रह्मण्यम स्वामी की निंदा की


मलेशिया की किफायती विमानन कम्पनी, एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नाडीज ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी की निंदा की। स्वामी ने नई विमानन कम्पनी के लिए टाटा समूह के साथ कम्पनी के सौदे को धोखाधड़ी कहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह शर्म की बात है कि भारत ने निजी स्वार्थ साधने वालों के पीछे बहुत कई साल गंवा दिए।"

उन्होंने कहा, "कई विचित्र नियम हैं जैसे, अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के लिए पांच सालों का इंतजार। यहां कई लोग हैं, जिनका निजी हित है और वे यह नहीं सोचते हैं कि भारत की जरूरत क्या है।" वर्तमान भारतीय नियमों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने के लिए विमानन कम्पनी के पास घरेलू उड़ान संचालित करने का पांच सालों का अनुभव होना चाहिए।

स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को एयरएशिया-टाटा सौदे के बारे में एक पत्र लिखा और नए उद्यम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि स्वामी ने जेट-एतिहाद सौदे को लेकर भी काफी हंगामा खड़ा कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं: