ट्राई के निर्देशों के अनुसार एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर कंपनियों ने पूरे देश में अपने-अपने रोमिंग चार्जेज को खत्म कर दिया है। रोमिंग वाउचर्स की सुविधा प्रदान करते हुए एयरटेल ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 79 रुपये के मासिक पैक के साथ महीने के 30 दिनों के लिए रोमिंग फ्री कर दी है, इसके अलावा प्रतिदिन 5 रुपये के हिसाब से भी आप इस फ्री रोमिंग का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं आइडिया ने भी अपने करीब 123 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए फ्री रोमिंग वाउचर्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है।
फ्री रोमिंग की सुविधा प्रदान करने वाली एयरटेल और आइडिया पहली सेल्युलर कंपनियां बन गई हैं। नए रोमिंग चार्जेज 1 जुलाई 2013 से 22 सर्कल के उपभोक्ताओं को मुहैया करवाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। आइडिया के रोमिंग वाउचर्स की कीमत 230-240 के बीच रखी गई है और इसके अलावा 35-40 की कीमत के वाउचर्स भी उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध करवाए गए हैं। 35-40 रुपये वाले वाउचर का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए रोमिंग के दौरान कॉल दर 75पैसे/मिनट रखी जाएगी वहीं 230-240 रुपये वाले वाउचर के लिए रोमिंग बिल्कुल मुफ्त होगी। आइडिया उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि रिचार्ज करवाने के 6 महीने तक आप इन वाउचर्स का फायदा उठा सकते हैं, यानि आगामी 6 महीने तक आपको रोमिंग की फ्री सुविधा प्राप्त होगी।
आइडिया और एयरटेल धारकों के लिए यह एक सुखद खबर है लेकिन अन्य सेल्यूलर कंपनियों का प्रयोग करने वालों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जल्द ही अन्य कंपनियां भी ट्राइ के निर्देशों के अनुसार काम करने की योजना के अंतर्गत मुफ्त रोमिंग की सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें