अजित सिंह ने जेट-एतिहाद सौदे का किया बचाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जुलाई 2013

अजित सिंह ने जेट-एतिहाद सौदे का किया बचाव


नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने मंगलवार को जेट एयरवेज और अबूधाबी की कंपनी एतिहाद के बीच करीब 2,000 करोड़ रुपये के सौदे का बचाव करते हुए कहा कि यह निवेश भारत के लिए जरूरी है और इसका विरोध करने वाले लोग महज राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं। सौदे के व्यापक विरोध के बारे में पूछे जाने पर अजित सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "सौदे का विरोध करने वाले लोग सच्चाई से मुंह मोड़कर राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं।" अजित सिंह ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण सौदा है और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में पहला बड़ा सौदा है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में यह इस साल किसी भी अन्य सौदे से बड़ा है। इसके कई पहलू हैं।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित कई राजनीतिक पार्टियां इस सौदे का विरोध कर रही हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सौदे पर स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि इस सौदे में भी कुछ गड़बड़ है। हम उड्डयन में एफडीआई के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन यदि एफडीआई में कोई घोटाला होता है, तो हम विरोध करेंगे।"

उन्होंने कहा, "जिस प्रकार से नागरिक उड्डयन मंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर इशारा कर रहे हैं, उससे प्रधानमंत्री को देश के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।" अबूधाबी की कंपनी एतिहाद का जेट एयरवेज के साथ जेट एयरवेज में 24 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर समझौता हुआ है। इससे जेट एयरवेज को 2,058 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जिसका उपयोग वह अपने कर्ज उतारने में और बेहतर नेटवर्क स्थापित करने में कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: