बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने एक बैंक के प्रबंधक रामस्वार्थ राम की गोली मारकर हत्या कर दी और कैश बॉक्स लूटकर फरार हो गए। इस घटना में दो अन्य लोग भी गोली लगने से घायल हो गए हैं।
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर राम पंजाब नेशनल बैंक की सीतामढ़ी स्थित मुख्य शाखा से राशि निकालकर कैश वाहन से एक कर्मचारी के साथ मेजरगंज थाना के डुमरी स्थित बैंक की शाखा जा रहे थे, रास्ते में बोधिमठ के समीप अपराधियों ने वाहन को रोककर अंधाधुंध गोलीबारी की। गोली लगने से राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक और एक अन्य कर्मचारी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में लुटेरों को करीब 26 लाख रुपये हाथ लगे। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। इधर, लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिला की सीमा को सील कर दिया गया है तथा सभी सड़कों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें