संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर यह कहते हुए निशाना साधा कि प्रधानमंत्री के मुकाबले पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव की सरकार में वे बेहतर वित्त मंत्री रहे थे। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री रहे मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी थे।" उन्होंने संप्रग के आर्थिक रिकार्ड की कड़ी आलोचना की।
जावड़ेकर ने कहा, "राजग सरकार में स्फीति की दर 4 प्रतिशत थी। आज यह 10 प्रतिशत के ऊपर है। खाद्य पदार्थो के दाम दो अंकों में हैं। हमारे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी विफलता महंगाई है। वे अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने और कीमत थामने में विफल रहे हैं।" इस बीच पार्टी की एक और प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक पर बात करते हुए 'दोहरी भाषा' बोल रही है। विधेयक पर बात करने के तुरंत बाद ही वह कहती है कि गरीबों की संख्या कम हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें