चुनावी लाभ के लिए दंगे करा सकती है भाजपा : दिग्विजय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जुलाई 2013

चुनावी लाभ के लिए दंगे करा सकती है भाजपा : दिग्विजय


कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस शासित राज्यों में सांप्रदायिक दंगे करा सकती है।  कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आमसभा की बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा अनुभव कर रही है कि बिना सांप्रदायीकरण के वह चुनाव में जीत नहीं सकती है। हाल ही में पार्टी के कर्नाटक प्रभारी नियुक्त किए गए सिंह ने राज्य सरकार को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश को नाकाम करने के लिए सतर्क रहने को कहा।


बैठक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार किसी भी सांप्रदायिक गड़बड़ी फैलाने के प्रयास को सफल नहीं होने देगी।  कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद सिंह की यह पहली कर्नाटक यात्रा थी। सिंह ने कहा कि राज्य में सरकार और पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। 



राज्य में पार्टी का एक धड़ा ऐसी समिति के गठन की मांग कर रहा है, क्योंकि उसे लगता है कि सिद्धारमैया अपनी छवि चमकाने के लिए एकतरफा फैसले ले रहे हैं, जिनकी कीमत पार्टी को चुकानी पड़ेगी। सिंह ने सिद्धारमैया और पार्टी से भ्रष्टाचार मुक्त शासन उपलब्ध कराने और विधानसभा चुनाव में किए गए वादे पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसके लिए यह बहुत जरूरी है। कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटे हैं। 2009 के चुनाव में भाजपा को 19, कांग्रेस को छह और जनता दल(सेक्युलर) को तीन सीटें हासिल हुईं थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: