भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जेट-एतिहाद सौदे पर सफाई की मांग की। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस सौदे में भी कुछ गड़बड़ी हुई है। हम उड्डयन में एफडीआई के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यदि एफडीआई में घोटाला होता है तो हम उसका विरोध करेंगे।"
उन्होंने कहा, "जिस तरह नागरिक उड्डयन मंत्री ने पीएमओ और मंत्रिमंडल की तरफ इशारा किया है, उसके बाद प्रधानमंत्री को देश के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।" भाजपा नेता ने जेट-एतिहाद की तुलना कोयला ब्लॉक आवंटन में हुए कथित घोटाले से की।
गौरतलब है कि 2,058 करोड़ रुपये के जेट-एतिहाद सौदे पर सबसे पहले आपत्ति मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति ने उठाई। इसके बाद वरिष्ठ सांसद जसवंत सिंह और दिनेश त्रिवेदी और जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस सौदे के बारे में लिखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें