उच्च शिक्षा ऋण शिविर 31 जुलाई को
छतरपुर/26 जुलाई/उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये जो विद्यार्थी ऋण लेना चाहते हैं, उनके लिये 31 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष में शिविर का आयोजन किया गया है। इस उच्च शिक्षा ऋण शिविर में व्यावसायिक बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा उच्च शिक्षा ऋण स्वीकृत करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जायेगा। लीड बैंक अधिकारी श्री आर एस तोमर ने इच्छुक विद्यार्थियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इच्छुक विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर शिविर का लाभ ले सकते हैं।
आवेदनों का निराकरण कर मोबाइल पर सूचित करें
छतरपुर/26 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनता से समस्याओं अथवा मांग संबंधी प्राप्त आवेदन पत्रों में दर्ज आवेदक के मोबाइल नंबर पर समस्या के निराकरण संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिये हैं, साथ ही कार्यवाही पश्चात् कलेक्टर कार्यालय को अविलंब सूचित करना होगा।
जिले में 576.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/26 जुलाई/जिले में इस वर्ष अब तक 576.9 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 900.2 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 484.9 मिमी, लवकुशनगर में 606 मिमी, बिजावर में 452.5 मिमी, नौगांव में 544.4 मिमी, राजनगर में 561.6 मिमी, गौरिहार में 479.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 586 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें