भाजपा संगठन में मोर्चो की भूमिका महत्वपूर्ण है-डाॅ0 घासीराम पटेल
- अनुसूचित जाति मोर्चे की जिला बैठक संपन्न
छतरपुर! भारतीय जनता पार्टी ने समाज के सभी क्षेत्रों में काम करने के लिए मोर्चा और प्रकोष्ठो का गठन किया है। और इन सभी की सक्रियता और सजगता का लाभ संगठन को मिलता है। संगठन में सभी की भूिमका महत्वपूर्ण है। भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने जिला कार्यालय में आयोजित अनूसूचित जाति मोर्चे की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। श्री पटेल ने अनुसूचित वर्ग की समाज और राष्ट्र में महत्व बताते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों ने इस वर्ग का लगातार वर्षो तक शोषण करके उन्हीें के वोटो से उन्हीं पर राज करके विकास से अछूता रखा। पर आज यह वर्ग अपने अधिकारों के लिए भाजपा के साथ चलकर विकास की मुख्य धारा में जुड़ रहा है। उन्होनं सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे हर मतदान केन्द्र पर काम करके संगठन का जनाधार बढ़ाये। उनहोनं शासन की जनहितकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि इनका लाभ हम पात्र हितग्राही तक दिलाने में सहयोग कर सच्चे समाज सेवी बन सकते हैं। इस मौके पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने कहा कि आज पूरा समाज भाजपा की ओर आशा और विश्वास भरी नजरों से देख-रेख रहा है। भाजपा सरकार के द्वारा किया गया विकास दिख रहा है लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस कारण से समाज में हमारे संगठन के लोगों का सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर मोर्चे के जिलाध्यक्ष दिलीप अहिरवार ने नवगठित कार्यकारिणी एवं मंडल अध्यक्षों का परिचय कराते हुए प्रदेश संगठन से मिले कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि हमें चंदला विधानसभा में अपने मोर्चे को बढ़ा जिला सम्मेलन आयोजित करना है जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगें। शीघ्र ही मंडलों की कार्येकारिणी घोषित करने का मार्गदर्शन देते हुए उन्होनें जिला पदाधिकारियों को मंडलो का प्रभार सौंपा।
बैठक में सुनील घनघौरिया, डाॅ0 बृजेश चक्रवर्ती, राजकुमार बरार, अरूण वर्मा, नाथूराम अहिरवार, संतोष कोरी, मुन्नालाल अनुरागी, खन्नू अनुरागी, चंद्रमणी वर्मा, दलसिंह अहिरवार, कालीचरण अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार, विनोद भारती, फूलचंद्र वर्मा, संजय भारती, बालकिशन अहिरवार, सुरेश अहिरवार, हरिशचंद अहिरवार, कमलेश अहिरवार, गोरेलाल अनुरागी सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
व्यापारी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी बनीं
छतरपुर! भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक उप्पल ने विभाग संगठन मंत्री बिहारी सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल, प्रदेश सह संयोजक सुनील घुवारा, एवं संभाग प्रभारी लालचंद्र लालवानी की सहमति से अपने प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मंटू ने बताया कि विजय असाटी, चंद्रपकाश साहू, श्याम आडवानी, महेश बजरंगगढ़ी, संजू बरसैंया को प्रकोष्ठ का जिला सहसंयोजक बनाया गया। इसके अलावा राकेश साहू, मोहनदास भागवानी, विनोद सरावगी, अब्दुल गनी, कृष्ण कुमार गुप्ता, रूप लालवानी, चंदन गुप्ता, कृष्ण कुमार चैरसिया, अजय चैरसिया, विनोद बिलैया, ऋषि गुप्ता, राजेश गुप्ता, कौशलेंद्र साहू, रामलखन पाठक, दीपक शिवहरे, चैनू विशवारी और सुकुमार जैन को जिला कार्य समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।
छेड़छाड़ के मामले में कठोर कैद
छतरपुर- सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन की अदालत ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को दोषी ठहराते हुये आईपीसी की धारा 354 में 6 माह के कठोर कारावास के साथ पाॅच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि 23 जनवरी 2013 को शाम 5 बजे जब पीडि़त लड़की अपने खेत में काम कर रही थी। उसी समय आरोपी बबलू पुत्र सूबेदार खंगार निवासी घूर खेत पर आ गया। आरोपी बबलू पीडि़त लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा। और लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। हल्ला होने पर आरोपी बबलू मौके से फरार हो गया। इस वारदात की शिकायत थाना जुझारनगर में की गई। आरोपी बबलू के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया। एएसआई जीपी अहिरवार ने मामले की कार्यवाही करते हुये अदालत के सुपुर्द कर दिया। सत्र न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन ने आरोपी बबलू खंगार को आईपीसी की धारा 354 के तहत दोषी करार देते हुये छः माह के कठोर कारावास के साथ पाॅच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि अदा ना करने पर दो माह की अलग से कठोर कैद भुगतना पड़ेगी।
हितग्राहीमूलक योजनाओं की माॅनिटरिंग प्रतिमाह करने के निर्देश, समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम सम्पन्न
छतरपुर/02 जुलाई/मध्य प्रदेश शासन का समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज मंत्रालय वल्लभ भवन से समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। समाधान आॅनलाइन की वीडियो काॅन्फे्रसिंग के अवसर पर छतरपुर जिले के एनआईसी के वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सत्येंद्र सिंह, वन संरक्षक श्री राघवेंद्र श्रीवास्तव, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, उप संचालक कृषि श्री आई एस बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजी लाल चनाप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में मंत्रालय स्थित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी कलेक्टरों को संबोधित करते हुये शासन की योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कहा गया कि सभी कलेक्टर हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रतिमाह समीक्षा कर माॅनिटरिंग करें। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने तत्काल सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिये गये कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले। राजस्व विभाग के अंतर्गत बंटवारा एवं राहत संबंधी प्रकरणों में विलंब न हो। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कहा गया कि यदि किसी हितग्राही ने भारत शासन की किसी योजना का लाभ ले लिया है तो उसे राज्य शासन की योजनाओं का अतिरिक्त लाभ मिलना चाहिये। इस संबंध में नियमों में आवश्यक संशोधन करने पर चर्चा की गई। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छिंदवाड़ा, सीहोर, डिंडोरी, धार, भोपाल, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, भिण्ड, इंदौर, गुना एवं मंदसौर जिले के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
खबरी में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
छतरपुर/02 जुलाई/जिला न्यायाधीश विमल कुमार जैन के निर्देशन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ए पी राहुल के मार्गदर्शन में विगत शनिवार को ग्राम खबरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छतरपुर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राहुल ने जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय संविधान की मंशानुरूप कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे, इसके लिये प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने के अतिरिक्त लोक अदालत जैसी अन्य हितकारी योजनायें भी चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने भी स्थानीय ग्रामवासियों को विधिक सहायता के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस दौरान सरपंच रमेश चैरसिया, रमेश पटेल, तेज सिंह परिहार समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
नगर पंचायत गढ़ीमलहरा में अध्यक्ष पद हेतु मतदान 24 को
छतरपुर/02 जुलाई/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32-1 के अनुसार जिले की नगर पंचायत, गढ़ीमलहरा में अध्यक्ष पद के उपनिर्वाचन हेतु चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 जुलाई को प्रातः साढ़े 10 बजे से निर्वाचन की सूचना प्रकाशन व नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, सीट आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक तय की गई है। 11 जुलाई से नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी। उम्मीदवारों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता से 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसी दिन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं प्रतीक चिन्ह के आवंटन का कार्य किया जायेगा। 24 जुलाई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान के पश्चात् 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे से मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा, तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने उप निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से नौगांव तहसीलदार ;9752664229द्ध को रिटर्निंग अधिकारी एवं महाराजपुर तहसीलदार ;9425456547द्ध को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया है। गढ़ीमलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति उम्मीदवार के लिये आरक्षित है। नगर पंचायत के 15 वार्डों में बनाये गये 15 मतदान केंद्रों के माध्यम से कुल 8 हजार 960 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष चुनेंगे।
जिले में 378.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/02 जुलाई/जिले में इस वर्ष अब तक 378.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा वर्षा मापी केन्द्र पर सर्वाधिक 498 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 364.9 मिमी, लवकुशनगर में 386 मिमी, बिजावर में 332.2 मिमी, नौगांव में 330.3 मिमी, राजनगर में 342.1 मिमी, गौरिहार में 370.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 406 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
नोडल अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/02 जुलाई/अधीक्षक भू-अभिलेख आर बी वर्मा को उत्तराखण्ड में बाढ़ विपदा संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर द्वारा श्री वर्मा को आवश्यक जानकारी संकलित कर सभी संबंधित कार्यालयों को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये श्री वर्मा के मोबाइल नंबर 9425331053 अथवा भू-अभिलेख शाखा में स्थापित उत्तराखण्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 07682-245376 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें