स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सभी तैयारियों करें - भारत निर्वाचन आयोग
- एन.आई.सी. में जिला कलेक्टर द्वारा निर्वाचन तैयारियों की जानकारी दी
- निर्वाचन आयोग की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग सम्पन्न
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री विनोद जुतषी द्वारा वीडि़यो काॅन्फ्रेंसिग के जरिये निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। एन.आई.सी. दतिया में जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी। इसीक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री जयदीप गोविन्द भोपाल में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में सम्मिलित हुए। उप निर्वाचन आयुक्त श्री विनोद जुतर्षी द्वारा निर्देश दिये कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने त्रृटि रहित मतदाता सूची तैयार करने, जनसंख्या हिसाब से मतदाताओं के नाम जोड़ने अपात्र मतदाताओं के नाम सूचियों से हटाने ई.पी. एवं जैन्डर रेसो के तहत् गैफ पूरा करने, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, ईपिक कार्ड, ई.व्ही.एम. मशाीनों की उपलब्धता, डाटाबेस, वाहन तथा वीडियो कैमरों की व्यवस्था, प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था, डाक मतपत्र आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिये। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दतिया जिले में निर्वाचन तैयारियों की जानकारियों देते हुए बताया कि जिले में आबादी के हिसाब से 4 लाख 91 हजार 745 मतदाता है जिसके विरूद्ध 4 लाख 93 हजार 778 मतदाता सूची में शामिले किये जा चुके हैं। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। उपलब्ध मशाीनों के अलावा, जलगांव महाराष्ट्र एवं धुले से ई.व्ही.एम. मशीनें आ रही हैं। मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा हैं। जिले में 620 वहानों की आवश्यकता होगी। जिसके विरूद्ध दतिया में अनुमानित 357 वाहन उपलब्ध होगे शेष वाहनों को आर.टी.ओ. दतिया के माध्यम से नजदीकी जिलों से पूर्ति की जायेगी। वीडियो कैमरों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर कर ली जायेगी। निर्वाचन के समय प्रशिक्षण की व्यवस्था हैं। जोन एवं सेक्टर बनाये गये हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकरी संकलित कर ली गई हैं एवं विधानसभावार वल्नेरिविल्टी मैपिंग तैयार की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दतिया में की गई तैयारियों के संबंध में संतोष व्यक्त किया। वीडयो कान्फ्रेसिंग के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री ममता चतुर्वेदी, जिला योजना अधिकारी श्री संयज लक्केवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला, जिला कोषालय अधिकारी श्री अहिरवार, जिला पेंशन अधिकारी श्री बी.एल. लुकमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में 156.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 जून से दिनंांक 30 जून 2013 तक जिले में कुल 107.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 163 मिलीमीटर, सेवढ़ा में 137 मिलीमीटर और भाण्ड़ेर में 168 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 11 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं।
डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा 130 आवेदनों पर जन सुनवाई की गई
डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में जन सुनवाई करते हुए 130 आवेदनों पर जन सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान सीमांकन, नामान्तरण, बटवारा, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाने, विभिन्न प्रकार की पेंशन, विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता आदि से संबंधित आवेदन आये जिनके यथोचित निराकरण के निर्देश डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा दिये गये। जन सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में मातृ मृत्यु समीक्षात्मक कार्यशाला सम्पन्न
मेंटरनिटी बिंग जिला चिकित्सालय दतिया में जिला स्तरीय मातृ मृत्यु समीक्षात्मक कार्यषाला श्रीमान कलेक्टर दतिया श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यषाला में ग्वालियर से मातृ मृत्यु के संबध में विषय विषेषज्ञ राज्य स्तर से अधिकृत डाॅ0 श्रीमती अर्चना सिंगवेकर द्वारा कार्यषाला में उपस्थित जिले के समस्त मेडिकल आॅफीसर एंव सीएमएचओ दतिया डाॅ0 आर एस गुप्ता कार्यक्रम नोडल अधिकारी डाॅ0 के एम बरूण ,डाॅ0 डी के गुप्ता , डाॅ0 प्रदीप उपाध्यााय,डाॅ0नवीन नागर समस्त विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारीयों के समक्ष मातृ मुत्यु के संबध में ओडियो बीडीयो के माध्यम स विस्तृत चर्चा की गई तथा जिले में सही रिपोर्टिग करने के निर्देष दिये दतिया जिले में गत वर्ष प्रसव के आकडो के मान से 36 एमएमआर होना चाहिये थी जो मात्र 12 एमडीआर प्रकरण रिपोर्ट किये गये ओर 24 प्रकरणो का पता न होने के प्रति खेद व्यक्त करते हुये समस्त स्टाॅफ को सजग रहकर प्रत्येक मातृ मृत्यु को 24 द्यंटे में पंजीकृत कर जिला मुख्याालय में सूचना भेजने के निर्देष दिये । सभी कारण जानकर आगामी समय में एमएमआर को कम करने में दतिया उन्नति पर होगा । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देष दिये कि जिला मुख्यालय पर एमडीआर बैठक प्रतिमाह चतुर्थ सोमवार को टीएल के बाद आयोजित की जाये । सभी मेडिकल आॅफीसर/वीएमओ ध्याान देवे कि आज दिनांक तक दो दिवस में तत्काल मातृ मृत्यु प्रकरण रिपोर्ट करे अन्यथा जिसके क्षेत्र में मातृ मृत्यु प्रकरण छूटा पाया जावेगा उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी साथ ही दैनिक रूप् में 24 घंटे के अंदर मातृ मृत्यु की सुचना कलैक्टर महोदय के दूरभाष पर अथवा ईमेल पर सूचना भेजने की व्यवस्था सुनिष्चित करे । दिनांक 26.6.2013 को श्रीमती गिरजा मुन्ना लाल दोहरे सरसई की मातृ मृत्यु निजी नर्सिंग होम उनाव में होने के कारण, उनाव बीएमओ द्वारा निजी नर्सिग होम उनाव के संचालक पर नियमानुसार कार्यवाही करने बाबत, कारण बताओ नोटिस दिया गया साथ ही मातृ मृत्यु पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कारण एंव बचाव के संबध में निर्देष दिये
वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर मुख्य सचिव द्वारा समस्याओं का समाधान किया
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री आई.एस. द्वाणी द्वारा समाधान लाईन के तहत् नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया। वीडियो कान्फ्रेसिंग हाॅल एन.आई.सी. दतिया में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, वनमण्डलाधिकारी श्री चैक सिंह निनामा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, एडीशनएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री बी.एल. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला, जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री ममता चतुर्वेदी, ई.ई. पी.एच.ई. श्री जितेन्द्र मिश्रा, ई.ई. आर.ई.एस. श्री अतुल चतुर्वेदी, ई.ई राजघाट श्री गौण, सहायक यंत्री श्री अरूण नामदेव, उपसंचालक कृषि श्री डी.एस. राजपूत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
माताटीला डैम से पानी छोड़ा गया
जल संसाधान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार माताटीला डैम से बेतवा नदी में 80 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा हैं। बेतवा नदी के किनारे बसे ग्रामों के लोगों को चेतावनी दी जाती हैं कि वह पानी प्रवाह के दौरान नदी में प्रवेश न करें।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 5 जुलाई 2013 को
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक दिनांक 5 जुलाई 2013 को दोपहर 11 बजे अध्यक्ष जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति, सांसद श्री अशोक अर्गल की अध्यक्षता में जिला पंचायत दतिया के सभाकक्ष में आयोजित की गई हैं।
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ वर्ग की पंचायत 4 जुलाई 2013 को
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्क्ड़ वर्ग की पंचायत दिनांक 4 जुलाई 2013 को मुख्यमंत्री निवास 6, श्यामला हित्स, भोपाल समय प्रातः 10 बजे आयोजित की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें