बच्चे पढ़े आगे बड़े सुविधा हम देंगे - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
- बरधुंवा में हायर सेकेण्ड्री विद्यालय का लोकार्पण
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया विकासखण्ड़ के दूरस्थ ग्राम बरधुंवा में हायर सेकेण्ड्री विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष डा. सुरेश गुप्ता, एस.डी.एम. श्री कमलेश भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला, जनपद सी.ई.ओ. श्री सुबोध दीक्षित, श्री महेश लोधी, सरपंच श्री अशोक राय, श्री विपिन गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते हैं। बच्चे अध्यन कार्य करें, खूब पढ़े खूब आगे बढ़े उसके लिए स्थानीय स्तर पर विद्यालय आदि की भरपूर व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने नवीन हायर सेकेण्ड्री स्कूल के शुभारंभ अवसर पर सभी को शुभकांमनायें दी। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप प्रदेश को नम्बर एक का राज्य और दतिया को नम्बर एक का जिला बनाने हेतु कृत संकल्पित है। अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत प्रदेश को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज, समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ की खरीदी, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत् 1 रूपये किलो गेंहूॅ, 2 रूपये किलो चावल, 1 रूपये किलो नमक प्रदाय किया जा रहा हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् हजारों की संख्या में बुर्जग लाभान्वित हो रहे है। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया जिले में बसई क्षेत्र के अंतर्गत सबसे ज्यादा विकास कार्य हुये हैं। बसई क्षेत्र को सड़को के जाल, शिक्षा भवन आदि की व्यवस्था की गई हैं। बसई मण्ड़ी को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि यह इतनी छोटी जगह की मण्ड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास हैं कि युवाओं को भरपूर रोजगार मिले। हवाई पट्टी बन जाने के उपरांत जिले में उद्योगपति आयेंगे और रोजगार की संभावनायें बडे़गी। कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन गोस्वामी द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्वश्री विनीत शांडिल्य, वीरेन्द्र शांडिल्य, बरधुंवा सरपंच, मनोज झा, मुकेश यादव, मुरारी यादव, पप्पू सिजरिया, बालकृष्ण कुशवाह सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उर्दना में 8 लाख के सी.सी. कार्य का लोकार्पण:- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा ग्राम उर्दना में दो स्थानों पर माता के मंदिर के पास 5 लाख एवं ग्राम में 3 लाख की लागत की सी.सी. सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री लल्लूराम आदिवासी व अन्यजन उपस्थित रहे। बसई को 8 इंजी बोर एवं दो हैण्ड़पंपों की सौगात:- स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा बसई के नजदीक तालाब किनारे 8 इंजी बोर का समारोह पूर्वक भूमिपूजन किया। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय की मांग पर बसई गांव के लिए दो हैण्ड़पंप लगवाने की घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 27 जुलाई 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात 8 बजे ग्वालियर से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 10 बजे दतिया आगमन एवं हरदौल मोहल्ला में आयोजित कुशवाहा समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे दतिया शहर के अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे दतिया में आयोजित अहिरवार समाज के यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोहपर 12.15 बजे रामलला मंदिर पर आयोजित सम्मानित पत्रकारों के साथ भोजन करेंगे। दोहपर 1.30 बजे से अपरान्ह 2.55 बजे तक दतिया निवास पर आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 4 बजे दतिया में आयोजित पाल समाज की बैठक में भाग लेंगे। सायं 5 बजे दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे भरतगढ की मस्जिद पर श्री पंकज शुक्ला द्वारा आयोजित रोजा अफतार के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे (अग्रसेन चैराहा बसे स्टेण्ड के पास) एवं दतिया निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं रात्रि विश्राम दतिया में करेंगे।
इंदिरा आवास होमस्टेड योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13 के लिए स्वीकृत आवासों की प्रथम किश्त राशि जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा आवास होम स्टेड योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13 के लिए स्वीकृत आवासों की प्रथम किश्त राशि संबंधित हितग्राहियों के खातों में जमा कराई गई है। जिन हितग्राहियों के खातों में राशि जमा कराई गई है उनमें सर्वश्री हरचरण/बारेलाल कुलरिया, हरदेव/मथुराप्रसाद कुलरिया, भगरी उर्फ भागीरथ/पहलू जाटव, सुखदेवपुरा, गेबू/टुन्डे कुशवाहा भर्रोली, श्रीमती उर्मिला/अशोक भर्रोली, जगन/विश्राम रनियापुरा, गोकल/हरचरन आदिवासी विडनियाॅ, मनोज/श्यामलाल अहिरवार कटीली, श्रीमती कोमल/रज्जू अहिरवार दभैरा हितग्राहियों के खाते में 22 हजार 500 के मान से राशि जमा की गई है।
मुख्यमंत्री आवास होमस्टेट योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13 के लिए स्वीकृत आवासों की द्वितीय किश्त राशि जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास होम स्टेट योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13 के लिए स्वीकृत आवासों की द्वितीय किश्त राशि संबंधित हितग्राहियों के खातों में जमा कराई गई है। जिन हितग्राहियों के खातों में राशि जमा कराई गई है उनमें सर्वश्री राजाराम/रामरतन जाटव कडूरा हितग्राहियों के खाते में 22 हजार 500 के मान से राशि जमा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें