स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा जिले के चार दिवसीय संसोधित दौरा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का दिनांक 1 अगस्त 2013 से 4 अगस्त 2013 तक चार दिवसीय संशोधित दौरा कार्यक्रम प्राप्त हुआ हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप आज दिनांक 1 अगस्त 2013 को प्रात 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 10 बजे बडौनी आगमन एवं घोटेश्वर मंदिर के पास कैलाश झां के निवास पर आयोजित झां समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे एरई में इंटर कालेज का शुभारंभ एवं नलजल योजना का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे खेडापति मंदिर लाला का ताल के पास भूमि विकास बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक एवं भोजन करेंगे। सायं 1.40 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 4 बजे दतिया निवास पर ईद समिति की बैठक में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे श्री पुजारी के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। सायं 5 बजे से 6.50 बजे तक दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे लाला के ताल की मस्जिद में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संतोष कटारे द्वारा आयोजित रोजा-अफतार में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम दतिया में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री प्रातः 9 बजे दयिता निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप सोनागिर दतिया में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल का निरीक्षण करेंगे एवं ग्राम खदरावनी दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम खदरावनी आगमन एवं ग्रामीणजन से भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे आप गल्लामण्ड़ी दतिया के पीछे चित्रांश धाम में वरिष्ठ नागरिक सह पेंशन संघ द्वारा आयोजित बैठक/भोजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे से आपका समय निवास पर आरक्षित रहेगा। अपरान्ह 2.55 बजे से दतिया से भाण्ड़ेर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 3.30 बजे आप भाण्ड़ेर पहुंचकर भाण्ड़ेर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। सायं 5 बजे से सायं 6.50 बजे तक आप दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप पटेले की मस्जिद पर श्री भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा आयोजित रोजा अफतार में भाग भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम दतिया में ही करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दिनांक 3 अगस्त 2013 को प्रात 9 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेट करेंगे। प्रात 10 बजे लाला की ताल हरदौल मोहल्ला श्री महेन्द्र कुशवाहा के निवास पर कुशवाहा समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे सोनागिर में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेंलन स्थल कर निरीक्षण करेंगे। दोहपर 12 बजे पंचमकब की टोरिया में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा एवं भोजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों मेें भाग लेंगे। सायं 7 बजे साहनी मोहल्ला श्री अब्बास हाजी के निवास पर रोजा-अफतार के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे गहोई धर्मशाला दतिया में स्व. श्री मैथलीशरण गुप्त जयंती के अवसर पर आयोजित बच्चों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8.30 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे डबरा आगमन एवं रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 4 अगस्त 2013 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक डबरा शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप डबरा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 1.30 बजे से आपका समय डबरा निवास पर आरक्षित रहेगा। सायं 3.30 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया पहुंचकर टेऊराम धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय महिला मोर्चे के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5 बजे आप गुगोरिया धर्मशाला दतिया में युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। सायं 7 बजे आप श्री सद्दन किलेदार द्वारा साहनी मोहल्ला दतिया में आयोजित रोजा अफतार के कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं वापिस दतिया निवास पर आयेंगे। रात्रि 9.30 बजे आप दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और दिनांक 5 अगस्त 2013 को प्रातः 5.25 बजे भेापाल आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्यआतिथ में ग्राम ऐरई में इंटरकाॅलेज का उद्घाटन करेंगे आज
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 1 अगस्त 2013 को ग्राम ऐरई में प्रात 11 बजे इंटर काॅलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री के मुख्यआतिथ में ग्राम ऐरई में नलजल योजना का लोकार्पण आज
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 1 अगस्त 2013 को ग्राम ऐरई में प्रात 11 बजे इंटर काॅलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिले में 372.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 जून से दिनांक 30 जुुुुुलाई 2013 तक जिले में कुल 372.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 346 मिलीमीटर, सेवढ़ा में 304 मिलीमीटर और भाण्ड़ेर में 468 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 69.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं।
स्तनपान के प्रति जागरूकता हेतु मीडिया का सहयोग जरूरी - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे
- विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मीडिया कार्यशाला संपन्न
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशााला में जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उपस्थित मीडिया कर्मियों केा संबोधित करते हुए कहा कि स्तनपान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मीडिया का सहयोग जरूरी है। उन्होने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है अधिक से अधिक समय तक बच्चों को मां द्वारा स्तनपान कराया जाये इसलिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागृृति की आवश्यकता है। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ममता चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एस. गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश गुप्ता, डा. वरूण, सी.डी.पी.ओ श्री हरनोर शर्मा, श्री ओ.पी सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री एस.के. निरजंन के आलाव इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डा. गुप्ता ने बताया कि स्पनपान की शुरूआत शिशु के जन्म के तुरंत बाद होनी चाहिए। शिशु जन्म के एक घंटे तक अधिक तेज चुस्त एवं फुर्तीला होता है उसमें दूध चूसने की अधिक क्षमता रहती है शिशु को मां का दूध मिलता है जो कि पीले रंग हेाता है वह शिशु को सभी संक्रामक रोग से बचाता है। अतः शिशु को तत्काल मां का दूध देना जरूरी है। आॅपरेशन आपके स्पनपान कराने की क्षमता को कम नही करता ऐसे में आप अपने शिशु को आॅपरेशन के 4 घंटे के बाद बेहोशी के असर से बाहर आने के बाद स्तनपान करा सकती है। शिशु के जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध देने का मतलब है मां शिशु को जन्म से 6 माह सिर्फ अपना दूध पिलाऐं। कोई अन्य तरल पदार्थ जैसे पानी, घुटटी, शहद नही दिये जाये। इस दौरान चिकित्सक की सलाह के अनुसार शिशु को तरल दवाईयां विटामिन, सिरप आदि दिये जा सकते है। 6 माह के बाद शिशु को स्पनपान के साथ-साथ पूरक आहार दिया जाना जरूरी है। स्पनपान दो या अधिक वर्षो तक कराया जा सकता है। शिशु को जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध देने का मतलब है मां शिशु को जन्म से 6 माह तक सिर्फ अपना दूध पिलायें। कोई अन्य तरल पदार्थ जैसे पानी, घुटटी, शहद नही दिये जायें। स्तनों के आकार से दूध की मात्रा पर कोई फर्क नही पड़ता क्योकि दूध बनाने का काम स्तन के भीतर की दुग्ध ग्रंथियाॅ करती है और वे बच्चों की जररूत के अनुरूर दूध बनाने में सक्षम होती है। यदि मां का दूध पीने वाला बच्चा 24 घंटे में 6-7 बार से अधिक पेशाव करता है तो इसका मतलब है कि मां का दूध उसके लिए पर्याप्त है। दिन रात मिलाकर कम से कम 8 से 10 बार मां का दूध पिलाऐं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान प्रति दिन आंगनवाडी केन्द्र से रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में स्थानीय महिलाओं बच्चों के साथ ए.एन.एम. आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा और दाई शामिल रहेंगी। रैली का आयोजन की सूचना आंगनवाडी सहायिका गांव के सभी लोगों को देगी। प्रतिदिन रैली हेतु एक समय का निर्धारण करें। इससे गांव के लोगों को रोज होने वाली यह गति आकर्षित करेगी। यह समय आंगनवाडी केन्द्र से बच्चों के घर जाने का समय हो सकता है। रैली के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार्ड बोर्ड पर नारे/स्लोगन चिपकाकर तैयार करें। रैली का समापन गांव की गर्भवती, शिशुवती महिलाओं के घरों पर किया जाए। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों (विशेषकर सास एवं पति) से बातचीत कर उन्हें जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के भीतर स्तनपान और जन्म से लेकर 6 माह तक केवल स्तनपान और बच्चों का स्वास्थ्य विषय पर जानकारी दें। परामर्श हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र पर दर्ज सभी गर्भवती, शिशुवती महिलाओं की सूची तैयार रखें। इनकी संख्या को 7 दिवस में विभाजित करें। सुनिश्चित करें कि 7 दिनों में सभी गर्भवती/शिशुवती महिलाओं को परामर्श मिले। प्रतिदिन कम से कम दो या तीन गर्भवती/शिशुवती महिलाओं को परामर्श दिया जाना है। जिन परिवारों को परामर्श दिया जाना है उसकी सूचना उन परिवारों केा पूर्व से ही हो। बातचीत के दौरान यदि हितग्राही या उसके की कोई शंका भ्रांति होती है तो उसका भी समाधान किया जाए। यदि उसके बाद भी कोई शंका शेष रहती है तो जिला स्तरीय काॅल सेंटर के विशेषज्ञों से शंका का समाधान जानकारी प्राप्त कर संबधित हितग्राही या उसके परिवार को अवगत करायें। जिला स्तर पर उपलब्ध काॅल सेंटर केा अस्थाई तौर पर स्पनपान संबधी शंका समाधन हेतु उपयोग किया जा सकता है। यदि जिले में उपलब्ध विशेषज्ञ राजी होते है, तो उनसे भी आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा पूछे जाने पर प्रश्नों का उत्तर फोन के माध्यम से दिया जा सकता है। काॅल सेंटर एवं अन्य दूरभाष नम्बर की सूचना ए.एन.एम. आंगनवाडी सहायिका, आशा और दाई भी दें। रैली एवं परामर्श की जानकारी रिपोटिंग प्रपत्र-3 में भरी जानी है। यह प्रपत्र भी प्रशिक्षण के दौरान ही आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को वितरित करते हुए उन्हें भरने की जानकारी दें। यह प्रपत्र आंगनवाडी केन्द्रों पर संधारित होंगे। गतिविधियों को स्वतंत्र मूल्यांकन करने वाली एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता उन्हें उपलब्ध कराएगी।
भाण्ड़ेर एस.डी.एम. ने आठ मध्यान्ह भोजन समूहों को हटाया
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा विगत दिनों मध्यान्ह भोजन की जांच कराई गई जिसमें भाण्ड़ेर तहसहील के आठ मध्यान्ह भोजन समूहों की लापरवाही व मध्यान्ह भोजन न बांटने की रिर्पोट आई। निरीक्षण दल की रिर्पोट के आधार पर एस.डी.एम. भाण्ड़ेर श्री अनिल व्यास द्वारा आठ समूहों को मध्यान्ह भोजन कार्य से पृथक कर उनकी ग्राम पंचायतों को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी दी हैं जिन समूहों को हटाया गया हैं उनमें प्रेतबाबा समूह प्राथमिक विद्यालय बिसेपुरा, अम्बेडकर समूह प्राथमिक विद्यालय तालगांव, बजरंग समूह प्राथमिक शाला पुरादबोह, ठाकुरबाबा समूह प्राथमिक बड़ेरा, पीताम्बरा समूह बेंदा, सिद्धेश्वर समूह ई.जी.एस. शाला सरसई, रतनगढ़ समूह माध्यमिक शाला लहार हवेली और जय अम्बे समूह प्राथमिक शाला लहार हवेली के नाम शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस भव्यता एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाएॅ - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे
सेवढ़ा में आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी
स्वतंत्रता दिवस पूर्ण भव्यता एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। भव्य परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित होगा। यह जानकारी विगत दिवस सेवढ़ा में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा, एडीशनल एस.पी. श्री जयवीर सिंह भदौरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री ए.के. जैन, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव, सेवढ़ा डा. आर.सी. मिश्रा, भाण्ड़ेर श्री अनिल व्यास, डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, श्री कुर्रे, जिला प्रबधक लोक सेवा श्री बी.एल. मिश्रा होमगार्ड कमान्डेन्ट श्री के.के. नारौलिया, रक्षित निरीक्षक पुलिस श्री मनोज शर्मा सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौपी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे अपने कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गायन करेंगे। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण राष्ट्रीय गायन एवं प्रभात फैरियों एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन करायेंगे। पुलिस लाईन ग्राउण्ड की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी वन एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग दतिया संयुक्त रूप से करेंगे। मैदान का समतलीकरण एवं वैरीकेटिंग का कार्य दोनों अधिकारी करेंगे। रक्षित निरीक्षक पुलिस दतिया के परिवेक्षण में चूने का आवश्यक रेखाकंन कराया जायेगा। बांस बल्ली वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। ये समस्त कार्य तथा ग्राउण्ड की तैयारी 13 अगस्त 2013 तक हर हाल में पूर्ण कर ली जाये जिससे स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल भली-भांति की जा सके तथा 14 अगस्त 2013 को पुनः चूने का रेखाकंन किया जाये। अन्तिम रिहर्सल 13 अगस्त 2013 को की जायेगी। परेड में भाग लेने वाली टुकडि़या रक्षित निरीक्षक, पुलिस के नेतृत्व में 2 अगस्त 2013 से सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक रिहर्सल आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी दतिया तथा अनुविभागीय अधिकारी दतिया को निर्देशित किया कि सभी शिक्षण संस्थायें शासकीय व अशासकीय 15 अगस्त 2013 को सभी शिक्षण संस्था छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी निकालेंगे तथा 8.45 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउण्ड पर पहुंचेंगे। प्रभात फेरी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान बच्चों की देखरेख व सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था संबंधित संस्था प्रमुख सुनिश्चित करेंगे। यातायात पुलिस बल भी चैराहों पर तैनात रहें। 15 अगस्त 2013 के अवसर पर पुलिस लाईन ग्राउण्ड में बैठक व्यवस्था हेतु नगर पालिका अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा उन्हें यह भी निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरे शहरी रास्तों पर सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई तथा स्टेडियम ग्राउण्ड़ तथा उसके आसपास साफ सफाई माईक, फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था करेंगे। इसी क्रम में विधुत मण्डल को विधुत व्यवस्था असफल होने पर जनरेटर की व्यवस्था के अतिरिक्त बैटरी आदि की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। रक्षित निरीक्षक पुलिस श्री मनोज शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण हेतु वाहन व्यवस्था, एक खुली जिप्सी 10 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे तक पुलिस लाईन ग्राउण्ड दतिया को उपलब्ध करायेंगे। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एम्बुलेंस वाहन, चिकित्सक, नर्स व कम्पांउण्डर एवं दवाओं की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने व उसे फहराने की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा की जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करने हेतु स्पीच स्टेण्ड की व्यवस्था प्राचार्य डाईट करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी दतिया द्वारा 15 अगस्त के आमंत्रण की व्यवस्था करेंगे तथा तहसीलदार दतिया इन आमंत्रण पत्रों को समयावधि में वितरित करायेंगे। खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे 15 अगस्त 2013 को प्रातः 7.30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मिष्ठान, संबंधित शाला के प्राचार्यो, प्रध्यापकों को सौप दिया जायेगा तथा यह हिदायत दी गई है कि मिष्ठान गुणवत्ता में सही हो व दूषित न हो यह खाद्य एवं जिला आबकारी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उक्त मिष्ठान की जांच कराकर ही वितरण करायेंगे। ध्वजारोहण के समय गैस गुब्बारे की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की जायेंगी। समारोह स्थल पर कार्यक्रम का संचालन एवं उद्घोषणा डा. रतन सूर्यवंशी प्राध्यापक पी.जी. कांलेज दतिया एवं व्याख्याता श्रीमती कविता त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा। इनकी सहायता के लिए कविता त्रिपाठी शिक्षिका को भी उद्घोषक के रूप में रखा जायेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए विस्तृत कार्यक्रम बनाने तथा अन्तिम रूप देने के लिए समन्वयक ए.डी.एम. और दतिया के अनुविभाग के एस.डी.एम. रहेंगे। बैठक में सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आपदा पीडि़तों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई
उत्तराखंड आपदा में लापता जिले के 10 व्यक्तियों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देशानुसार आपदा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता द्वारा 50-50 हजार रूपये की राशि पूर्व में स्वीकृत की गई हैं तथा डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर तहसीलदारों के माध्यम से दी जा रही हैं। जो व्यक्ति लापता हुये लापता हुए हैं उनमें मालती दांगी सुजेड़, प्रकाश पाल चरबरा, प्यारेलाल रजक चरबरा, सियाशरण दांगी चरबरा, सुरेन्द्र दांगी खिरियानाई, अमर सिंह दांगी खिरियानाई, मानसिंह रावत नेकोरा, कलीरावत नेकोरा, करतार सिंह रावत सिलोरी और कुसमा रावत सिलोरी के नाम शामिल हैं। इनके परिजनों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई है।
छात्र शैलेन्द्र का नेशनल मेरिट अवार्ड हेतु चयन कलेक्टर श्री संकेत संकेत भोंडवे ने किया सम्मानित
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्वाशासी संस्था डा. अम्बेडकर फाउण्डेशन द्वारा शास.उ.मा.वि.क्र. 2 दतिया के छात्र शैलेन्द्र सिंह का चयन नेशनल मेरिट अवार्ड हेतु किया गया हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने छात्र को प्रमाण-पत्र एवं डा. अम्बेड़कर फाउण्डेशन की ओर से 10 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट प्रदाय किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने छात्र शैलेन्द्र से भावी तैयारी के बारे में पूंछा तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा को लक्ष्य बनाकर प्रशासनिक सेवा को लक्ष्य बनाकर तैयारी करने को कहा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री बी.के. उज्जेनिया तथा व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी उपस्थित थे। ज्ञातव्य हैं कि देश के अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रतिवर्ष प्रदाय किये जाते हैं पुरस्कारों के इसक्रम में इस वर्ष डा. अम्बेड़कर फाउण्डेशन नई दिल्ली मध्यप्रदेश के 18 छात्रों का चयन किया हैं।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लें छात्र - जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला
छात्रों में व्यावसायिक कार्यो के लिए रूचि तथा रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। छात्र अपनी रूचि एवं संस्था में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में से ट्रेड का चयन कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला ने दी। श्री शुक्ला ने कहा कि नगर के हायर सेकेण्ड्री स्कूल नम्बर 2 में स्कूटर एवं मोपेड रिपेयरिंग ट्रेड में इच्छुक छात्र प्रवेश लेकर रोजगार से जुड़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें