दिल्ली विश्वविद्यालय की 9वीं कट-ऑफ सूची जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जुलाई 2013

दिल्ली विश्वविद्यालय की 9वीं कट-ऑफ सूची जारी


Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए शनिवार को नौवीं कट-ऑफ सूची जारी किया। यह सूची विशेषकर आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है। हालांकि, कुछ पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के लिए भी प्रवेश जारी है। सामान्य वर्ग के लिए विज्ञान विषय में प्रवेश बंद हो चुका है, जो अब सिर्फ कला और वाणिज्य विषय में प्रवेश ले सकते हैं। सात कॉलेजों में वाणिज्य और छह में अर्थशास्त्र की सीटें रिक्त हैं। ये विशेषकर श्यामलाल, श्रीअरबिंदो कॉलेज और सत्यवती कॉलेज हैं, जहां शाम को कक्षाएं चलती हैं और यहां सामान्य वर्गो में सीटें रिक्त हैं।


इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन ने वाणिज्य, अंग्रेजी और हिंदी में आठवीं कट-ऑफ सूची में प्रवेश समाप्ति की घोषणा के बाद फिर से दाखिला शुरू कर दिया है। इसकी प्रधानाध्यापिका बबली मोइत्रा सर्राफ ने बताया, "मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और चार्टर्ड एकाउंटेसी के परिणाम घोषित होने के बाद से वाणिज्य के छात्र प्रबंधन कालेजों की तरफ रुख कर रहे हैं।" शाम को कक्षाएं संचालित करने वाले मोतीलाल नेहरू कॉलेज में लगभग सभी पाठ्यक्रम के लिए सीटें रिक्त हैं।



पहली कट ऑफ सूची से चर्चा में आए भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंस और राम लाल आनंद कॉलेज में अभी भी बी-टेक (कम्प्यूटर विज्ञान) पाठ्यक्रम में सीटें रिक्त हैं। हालांकि यहां कट-ऑफ थोड़ा नीचे गिर कर 93 फीसदी पर आ गया है। डीयू की रजिस्ट्रार अल्का शर्मा ने कहा, "छात्रों को 29 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद कॉलेजों द्वारा कराया गए दाखिले को नहीं स्वीकारा जाएगा।" विश्वविद्यालय ने नए अकादमिक सत्र में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: