रूसी मॉडल व अभिनेत्री एलेना कजान का कहना है कि यदि उन्हें बांग्ला भाषा और संस्कृति की ज्यादा समझ होती तो वह बांग्ला फिल्मों में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती थीं। कजान ने बांग्ला फिल्म 'क्लर्क' में अपने काम से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत हिंदी फिल्म 'एजेंट विनोद' में भी कजान ने छोटी सी भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'प्राग' के गीत की शूटिंग के दौरान बताया, "यदि मैंने बांग्ला भाषा और संस्कृति के बारे में थोड़ा और सीख लिया होता, तो मैं बांग्ला फिल्मों में और बेहतर कर सकती थी। मुझे अभिनेत्री सुचित्रा सेन बेहद पसंद हैं।"
आशीष शुक्ला निर्देशित 'प्राग' में अभिनेता चंदन राय सान्याल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म अगस्त माह में प्रदर्शित होगी। बांग्ला, हिंदी, जर्मन, फ्रेंच, अंग्रेजी, रूसी और स्पेनिश बोलने में पारंगत कजान की सिनेमा में आने की कोई पूर्व निर्धारित योजना नहीं थी। उन्होंने कहा, "जब मैं भारत आई तो फिल्मों में काम करने की कोई योजना नहीं थी। यह बस संयोग ही था।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें