झारखंड सरकार गठन को लेकर बुधवार को हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इससे पूर्व, झारखंड में कांग्रेस प्रभारी बी के हरिप्रसाद, शकील अहमद समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने शिबू सोरेन से मुलाकात की. माना जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर नए समीकरण बनाने की तैयारी चल रही है.
सूत्रों के अनुसार जेएमएम के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. दोनों ही पार्टियों से सरकार में पांच-पांच मंत्री होंगे. आरजेडी भी सरकार में शामिल होगी. उसे दो मंत्रीपद दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री को लेकर भी दोनों दलों में बात बन गई है. सीएम जेएमएम कोटे से होगा.
गौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी और जेएमएम का गठबंधन टूटने के बाद से राष्ट्रपति शासन लागू है.
17 जुलाई को झारखंड में राष्ट्रपति शासन के छह महीने पूरे हो रहे हैं और दोनों ही पार्टियां इससे पहले सरकार बना लेने की कोशिश में हैं लेकिन नई सरकार बनने से पहले ही लोगों के जेहन में इसके चलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और पूर्व प्रभारी शकील अहमद समेत कई नेता जुटे हैं जबकि जेएमएम की तरफ से शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन तालमेल को आखिरी रूप देने में लगे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें