भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले होंगे और इनमें पार्टी को भारी विजय हासिल होगी।
आडवाणी ने अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उससे लगता है कि 2014 के आम चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अनुमान पार्टी के पक्ष में हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भाजपा रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सत्ता में आयेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, घोटालों और महंगाई के चलते इन चुनावों के लिए विपक्ष के हाथ में एजेंडा थमा दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे चुनाव की तैयारियों में जुट जायें और इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचा कर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाएं।
आडवाणी ने कहा कि भाजपा ने कभी जाति की राजनीति नहीं की इसीलिए पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है और पार्टी को इसका फायदा उठाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें